FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

सिंदारोव बनें फ़ीडे विश्व कप 2025 विजेता 🏆

by Niklesh Jain - 28/11/2025

भारत के गोवा में संपन्न हुई फ़ीडे विश्व कप शतरंज का खिताब उज्बेकिस्तान के 19 वर्षीय युवा ग्रैंड मास्टर जावोखिर सिंदारोव नें फ़ाइनल टाईब्रेक रैपिड में चीन के यी को पराजित करते हुए अपने नाम कर लिया । एक बेहद संयोग की बात ये रही की इस वर्ष हुए दोनों विश्व कप में सबसे कम उम्र के चैंपियन बने, कुछ माह पहले उज़्बेक्सितान में हुए विश्व कप में भारत की 19 वर्षीय दिव्या देशमुख ने खिताब अपने नाम किया था और अब भारत में उज़्बेक्सितान के 19 वर्षीय सिंदारोव नें विश्व कप अपने नाम किया। हालांकि चीन के वे यी उपविजेता रहे जबकि रूस के आंद्रे एसिपेंको तीसरे स्थान पर थे पर सिंदारोव के साथ यह तीनो खिलाड़ी भी फ़ीडे कैंडिडेट 2026 में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पाँच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद नें विजेता ट्रॉफी सिंदारोव को दी, इस दौरान एआईसीएफ प्रेसिडेंट नितिन नारंग नें सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में नृत्य और रेत की पेंटिंग के ज़रिए गोवा की सांस्कृतिक विरासत को भी दुनिया के सामने रखा गया। पढ़े यह लेख, तस्वीरे : निकलेश जैन



उज़्बेक्सितान के 19 वर्षीय जावोखिर सिंदारोव बने विश्व कप विजेता 

गोवा , फीडे  विश्व कप 2025 का खिताब उज़्बेक्सितान के युवा खिलाड़ी 19 वर्षीय सिंदारोव जावोखिर नें अपने नाम कर लिया है , उन्होंने आज फ़ाइनल के टाईब्रेक मुक़ाबले में चीन के वे यी को पराजित करते हुए अपने खेल जीवन का सबसे बड़ा खिताब हासिल कर लिया है ,

तस्वीर : फ़ीडे

दोनों के  बीच पहली बाजी बेनतीजा रही जिसमें सफेद मोहरो से खेल रहे सिंदारोव नें एक समय वे यी पर समय का दबाव बनाया था पर यहाँ वे यी नें वापसी करते हुए राजा और प्यादे के एंडगेम में ड्रा करा लिया , दूसरी बाजी में तीज चालें चलते हुए सिंदारोव नें क़ाले मोहरो से वे यी पर एक बार फिर से दबाव बनाया पर इस बार वे यी नें उनके राजा पर ज़ोरदार हमला किया पर सिंदारोव नें भी उनके राजा पर हमला कर दिया और सेकंड्स में चाल चल रहे दोनों खिलाड़ियों नें कई ग़लतियाँ की पर अंतिम गलती वे यी से हुई और 60 चाल में सिंदारोव नें जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया।

तस्वीर : फ़ीडे

उज़्बेक्सितान की टीम नें इससे पहले भारत के चेन्नई में हुए शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता था और एक बार फिर भारत में सिंदारोव नें एक नया इतिहास बनाया है ।

तो इस तरह अब सिंदारोव , वे यी और तीसरे स्थान पर रहे रूस के आंद्रे एसिपेंको विश्व कप के कोटे से फ़ीडे कैंडिडेट में अपनी जगह बना चुके है । पहले स्थान पर आए सिंदारोव नें अपने नाम 1 लाख 20 हज़ार डॉलर अपने नाम किया । 

तो अब तक देखे तो यूएसए के फैबियानो कारुआना, नीदरलैंड के अनीश गिरी, जर्मनी के मैथियास ब्लूबम,उज़्बेक्सितान के सिंदारोव, चीन के वे यी और रूस के आंद्रे एसिपेंको का नाम फ़ीडे कैंडिडेट में तय हो चुका है जबकि औसत रेटिंग से हिकारू नाकामुरा और फ़ीडे सर्किट 2025 से भारत के आर प्रज्ञानंदा का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।

इससे पहले भारत के पाँच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद नें अपने नाम पर ट्रॉफी किए जाने पर आभार जताया और विजेताओं को बधाई दी

वहीं गोवा के मुख्यमंत्री नें शतरंज को गोवा के घर -घर में पहुंचाने का आवाहन किया और गोवा को शतरंज और अन्य खेलों के केंद्र के रूप में विकसित करने का इरादा जताया

कार्यक्रम में हुए गोवा के पारंपरिक नृत्य नें सभी का मन मोह लिया

रेत आर्ट के ज़रिए गोवा की संस्कृति को सबके सामने रखते हुए शतरंज और गोवा की जुगलबंदी विश्व कप की प्रस्तुति अदभुत थी

गोवा में मैंने हिंदी में तो मेरी जीवनसाथी एंजेला नें स्पैनिश भाषा में इसे कवर किया




Contact Us