टाटा स्टील मास्टर्स : चार हार के बाद जीते गुकेश
भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें टाटा स्टील मास्टर्स मे काफी खराब समय का सामना किया है और उन्हे 7 राउंड मे 4 हार का सामना करना पड़ा था पर गुकेश नें आखिरकार आठवे राउंड में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है ,उन्होने ईरान के परहम मघसूदलू को एक रोमांचक मुक़ाबले में पराजित करते हुए अपनी जीत हासिल की । मेगनस कार्लसन नें करूआना को मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की जबकि भारत के अन्य दो सितारे अर्जुन और प्रज्ञानंदा के लिए दिन अच्छा नहीं रहा और उन्हे क्रमशः जॉर्डन फॉरेस्ट और रिचर्ड रापोर्ट से हार का सामना करना पड़ा । अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें अरोनियन से ड्रॉ खेलते हुए अपनी एक अंक की बढ़त को बरकरार रखा है । पढे यह लेख 📸 Lennart Ootes & Jurriaan Hoefsmit

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – चार हार के बाद जीते गुकेश ईरान के परहम को हराया
वाई कान जी ,नीदरलैंड ,शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वे संस्करण का आठवाँ राउंड भारत के लिए मिला जुला रहा , गुकेश जीते जबकि अर्जुन और प्रज्ञानंदा को हार का सामना करना पड़ा ।

गुकेश जो प्रतियोगिता में सात में से चार मुक़ाबले हार गए थे और 3 मुक़ाबले ड्रॉ खेल सके थे आखिरकार अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहे , सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में उन्होने ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित किया ।

अर्जुन एरिगासी को नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट से

तो प्रज्ञानंदा को रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट से हार का सामना करना पड़ा ।

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन लगातार दो हार बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहे उन्होने यूएसए के फबियानों करूआना को पराजित किया ।

अन्य परिणामों में उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक से यूएसए के लेवोन अरोनियन ने ,
चीन के डिंग लीरेन से यूएसए के वेसली सो नें और जर्मनी के विन्सेंट केमर नें नीदरलैंड के अनीश गिरि से ड्रॉ खेला ।

13 राउंड के इस टूर्नामेंट में 8 राउंड के बाद फिलहाल अब्दुसत्तारोव 6 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है ।
Related News
Gukesh, Praggnanandhaa, Vidit, Leon, Harika and Divya will play at 86th Tata Steel Chess 2024
The Anish Giri Interview: Winning Tata Steel Masters 2023
अनीश का सपना हुआ पूरा , जीता टाटा स्टील मास्टर्स
Anish Giri deservedly conquers 85th Tata Steel Chess Masters 2023
Tata Steel 2023 R12: Praggnanandhaa makes an epic draw against Carlsen
क्या अब्दुसत्तारोव जीतेंगे टाटा स्टील मास्टर्स ?
Tata Steel 2023 R11: Calm before storm
टाटा स्टील मास्टर्स : अर्जुन - गुकेश ने खेला ड्रॉ, प्रज्ञानन्दा हारे
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – गुकेश से हारे प्रज्ञानंदा
Tata Steel 2023 R10: Gukesh bests Praggnanandhaa, Carlsen makes a comeback
Tata Steel 2023 R9: Gukesh aces the Magnus Carlsen test, Praggnanandhaa draws with Caruana
Tata Steel 2023 R8: A day of firsts
Tata Steel 2023 R7: Abdusattorov increases his lead, Praggnanandhaa in pursuit
Tata Steel 2023 R6: So and Caruana win, Abdusattorov still in sole lead
टाटा स्टील मास्टर्स :7 साल 7 माह बाद लगातार 2 बार हारे कार्लसन
Tata Steel Masters 2023 R5: Abdusattorov beats Carlsen, gains sole lead and now World no.18
Tata Steel Challengers 2023 R5: Vaishali splits the point with Adhiban
टाटा स्टील मास्टर्स:R4: प्रज्ञानंदा ने रचा इतिहास,विश्व नंबर 2 डिंग को हराया तो 12 साल बाद कार्लसन से जीते अनीश
Tata Steel 2023 R4: Praggnanandhaa stuns World no.2 Ding Liren, Giri beats Carlsen
Delving deep into the Arjun Erigaisi vs Levon Aronian endgame from Tata Steel Masters 2023
Tata Steel 2023 R3: Caruana joins the leaders
टाटा स्टील मास्टर्स 2023 :R2: अनीश से हारे गुकेश
Tata Steel 2023 R2: Anish Giri plays spectacularly against Gukesh
टाटा स्टील मास्टर्स 2023 का हुआ आगाज
Tata Steel 2023 R1: Maximum start for Warmerdam