ग्लोबल चैस लीग : अपग्रैड मुंबई मास्टर्स का दमदार आग़ाज़, डिफेंडिंग चैंपियन ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की जीत
15/12/2025 - ग्लोबल चेस लीग के तीसरे सत्र की शुरुआत बेहद रोमांचक रही, जहां ‘होम टीम’ अपग्रैड मुंबई मास्टर्स ने गंगा ग्रैंडमास्टर्स को 17–4 से करारी शिकस्त देकर पहले दिन ही अपने इरादे साफ कर दिए। वहीं, मौजूदा चैंपियन ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने अल्पाइन एसजी पाइपर्स को 9–7 से हराकर अपने खिताब बचाव अभियान की सफल शुरुआत की। यह लीग टेक महिंद्रा और फ़ीडे की संयुक्त पहल है। मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में किंग्स और पाइपर्स आमने-सामने थे। दिन के दूसरे मुकाबले में अपग्रैड मुंबई मास्टर्स ने गंगा ग्रैंडमास्टर्स पर पूरी तरह दबदबा बनाया। पहले दिन के तीसरे मुकाबले में पीबीजी अलास्कन नाइट्स, जिसमें गुकेश डी और अर्जुन एरिगैसी की जोड़ी शामिल है, ने हिकारू नाकामुरा की अगुवाई वाली फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स का सामना किया और 8-5 से हार का सामना करना पड़ा। यह लीग टेक महिंद्रा और फ़ीडे की संयुक्त पहल है। आज खेले जाने वाले मुकाबले शाम 5 बजे से शुरू होंगे। Photos: Aditya Sur Roy