क्लच शतरंज चैम्पियन शोडाउन : छा गए गुकेश, नाकामुरा और कारुआना को हराकर बनाई बढ़त
28/10/2025 - विश्व चैंपियनशिप डी गुकेश नें क्लच शतरंज चैम्पिन शोडाउन में जबरजस्त अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की है । गुकेश नें पहले दिन खेले गयी छह रैपिड बाजियों में 3 जीत 2 ड्रॉ और एक हार के साथ सर्वाधिक 4 अंक बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । गुकेश नें इस दौरान कार्लसन से 0.5 -1.5 , नाकामुरा से 1.5-0.5 और करूआना से 2-0 का परिणाम हासिल किया । कार्लसन के खिलाफ गुकेश पहली बाजी ही जीतने के बेहद करीब पहुँच गए थे पर अंत में टाइम प्रेसर में खेल हार गए पर उसके बाद गुकेश नें शानदार वापसी करते हुए दिन के अंत में कार्लसन को भी पीछे छोड़ते हुए पहला दिन अपने नाम कर लिया । विश्व कप के ठीक पहले यूरोपियन क्लब कप में दोहरा स्वर्ण हासिल करने वाले गुकेश जोरदार लय में नजर आ रहे है । आज के मुक़ाबले में पहले राउंड के मुक़ाबले जीतने पर दोगुना अंक मिलेंगे । पढे यह लेख , तस्वीरे आदित्य सुर रॉय

