FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

चैस सुपर लीग - ब्रूटल बिशप के नाम रहा पहला दिन

by Niklesh Jain - 12/10/2021

भारत की बहुप्रतीक्षित चैस सुपर लीग का आखिरकार शुभारंभ हो गया । 40 लाख पुरुष्कार राशि वाली इस लीग का आरंभ वाकई लंबे समय से भारतीय शतरंज मे देखे जा रहे एक सपने के सच में बदलने जैसा है । दिल्ली के स्टूडियों में जैसे ही सागर शाह और समय रैना नें इसके सीधे प्रसारण को शुरू किया ,शतरंज के नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी थी ,पहली बार दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक टीम में मुक़ाबले खेलने जा रहे थे और पहले ही दिन जिस रोमांच की उम्मीद थी मुक़ाबले उससे भी बेहतर रहे । छह टीमों में पहले दिन रैपर रफ्तार की टीम ब्रूटल बिशप नें सर्वाधिक 4.5 मैच अंक बनाते हुए ना सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए शानदार शुरुआत करने मे सफल रही है । पहले पाँच दिन राउंड रॉबिन मुकाबलों के बाद चार शीर्ष टीम प्ले ऑफ मे जगह बनाएँगी । पढे यह लेख 



क्वाइन डीसीएक्स चैस सुपर लीग – विदित का शानदार खेल , ब्रूटल बिशप नें बनाई बढ़त

भारत की पहली शतरंज लीग क्वाइन डीसीएक्स चैस सुपर लीग के पहले ही दिन शानदार शतरंज मुक़ाबले देखने को मिले और सभी 6 टीमों नें एक मुक़ाबले खेले । पहले दिन के बाद ब्रूटल बिशप की टीम पहले स्थान पर चल रही है उन्होने किंग्सलेयर को 4.5-1.5 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए शानदार शुरुआत की ।

ब्रूटल बिशप की ओर से दूसरे बोर्ड पर खेलते हुए विदित गुजराती नें एसपी सेथुरमन को पराजित करते हुए टीम को जीत दिलाने का आधार बनाया

उनके अलावा अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें नाना दगनिडजे को काले मोहरो से पराजित किया 

तो ईशा कारवाड़े नें सौम्या स्वामीनाथन को पराजित करते हुए ब्रूटल को 3-0 की बढ़त दिला दी

 जबकि टॉप बोर्ड पर अनीश गिरि नें वांग हाओ से , पांचवें बोर्ड पर डी गुकेश नें रौनक साधवानी से तो आखिरी बोर्ड पर अर्पिता मुखर्जी नें तारिणी गोयल से ड्रॉ खेलते हुए 4.5-1.5 की बड़ी जीत दिला दी 

दिन के अन्य दो मुकाबलों मे हिकारु नाकामुरा के नेत्तृत्व में क्रेज़ी नाइट्स नें सेरगी कार्याकिन के नेत्तृत्व वाली क्विंटेसेंसियल क्वीन को 4-2 से हराया जबकि डिंग लीरेन के नेत्तृत्व वाली पिवोटल पान नें तैमूर रद्जाबोव के नेतृत्व वाली रूथलेस रूक्स को 3.5-2.5 के करीबी अंतर से पराजित किया । 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया गया 

देखे सभी मुक़ाबले 

Team-Pairings of all rounds


Round 1 on 2021/10/11
No.TeamTeamRes.:Res.
1
  Krazy Knights
  Quintessential Queens
4:2
2
  Ruthless Rooks
  Pivotal Pawns
:
3
  The Kingslayers
  Brutal Bishops
:
Round 2 on 2021/10/12
No.TeamTeamRes.:Res.
1
  Quintessential Queens
  Brutal Bishops
:
2
  Pivotal Pawns
  The Kingslayers
:
3
  Krazy Knights
  Ruthless Rooks
:
Round 3 on 2021/10/13
No.TeamTeamRes.:Res.
1
  Ruthless Rooks
  Quintessential Queens
:
2
  The Kingslayers
  Krazy Knights
:
3
  Brutal Bishops
  Pivotal Pawns
:
Round 4 on 2021/10/14
No.TeamTeamRes.:Res.
1
  Quintessential Queens
  Pivotal Pawns
:
2
  Krazy Knights
  Brutal Bishops
:
3
  Ruthless Rooks
  The Kingslayers
:
Round 5 on 2021/10/15
No.TeamTeamRes.:Res.
1
  The Kingslayers
  Quintessential Queens
:
2
  Brutal Bishops
  Ruthless Rooks
:
3
  Pivotal Pawns
  Krazy Knights
:

पहले पाँच दिन सभी टीम आपस में एक बार खेलेंगी और इसके बाद शीर्ष चार टीम सीधे सेमी फाइनल में प्रवेश करेंगी । हर टीम में छह सदस्य है और इनमें से 2 विदेशी और चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है । 

 





Contact Us