FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

रूस की लागनो बनी फीडे महिला स्पीड ग्रां प्री विजेता

by Niklesh Jain - 13/07/2020

ऑनलाइन शतरंज मे आपके अच्छा खेलने के अलावा भी बहुत कुछ बाते मायने रखती है जैसे अच्छा इंटरनेट होना साथ ही आपके माऊस का सही क्लिक होना मतलब एक गलत क्लिक या हाथ का फिसलना आपसे मैच ,खिताब दोनों छीन सकता  है और ऐसे ही कल देखने को मिला जब फीडे महिला स्पीड ग्रां प्री के तीसरे चरण मे रूस की मौजूदा विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन और वर्तमान विश्व नंबर 1 चीन की हाउ ईफ़ान के बीच मुक़ाबला हुआ । पहले तो लागनों आसानी से खिताब जीतने की और बढ़ रही थी पर उसके बाद हाउ ईफ़ान नें जोरदार वापसी की हालांकि लागनों नें बताया की 1 मिनट के खेल के दौरान उनका इंटरनेट काफी धीमा हो गया था और फिर जब टाईब्रेक मे ईफ़ान साफ जीत की तरफ बढ़ रही थी उनका माऊस स्लिप होने से वह हाथी मुफ्त मे गवां बैठी और इस तरह 6.5-5.5 से लागनों नें किसी तरह खिताब अपने नाम कर लिया । वही तीसरे स्थान का मैच जीतकर रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन किया । पढे यह लेख 




फीडे महिला स्पीड शतरंज ग्रां प्री की विजेता बनीं रूस की लागनों काटेरयना  

फीडे महिला स्पीड शतरंज ग्रां प्री के तीसरे चरण का खिताब रूस की लागनों काटेरयना नें विश्व नंबर 1 चीन की हाउ ईफ़ान को एक बेहद ही रोमांचक मुक़ाबले मे भाग्य का साथ लेकर जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । दोनों के बीच कांटे का संघर्ष देखने को मिला ।

सबसे पहले दोनों के बीच 5+1 मिनट के तीन मुक़ाबले खेले गए जिसमें लागनों नें 3-0 से बढ़त हासिल करते हुए शानदार शुरुआत की ।

इसके बाद हुए चार 3+1 के मुक़ाबले के बाद  स्कोर 5-2 से साफ तौर पर लागनों के पक्ष मे था पर इसके बाद शुरू हुआ असली खेल जब 1+1 के तीन बुलेट मुकाबलों मे लगातार जीत दर्ज करते हुए हाउ ईफ़ान नें अविश्वसनीय वापसी की और स्कोर 5-5 कर दिया

अब परिणाम निकालने के लिए दो टाईब्रेक खेले गए और उसमें भी पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहा और और स्कोर 5.5-5.5 हो गया । अंतिम मुक़ाबले मे हाउ ईफ़ान नें बेहद मजबूत स्थिति हासिल कर ली और साफ जीत की तरफ बढ़ रही थी तभी उनसे एक भारी गलती हुई जो शायद कंप्यूटर पर गलत क्लिक की वजह से हुई और लागनों न्ने उनका हाथी मारते हुए खिताब जीत लिया ।

इस जीत से लागनों को कुल 12 ग्रां प्री अंक मिले और अब वह रूस की गुनिना वालेटीना के साथ 20 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर है जबकि पहले स्थान पर 22 अंको के साथ उक्रेन की अन्ना उशेनिना है । आपको बता दे की इसके बाद एक और ग्रां प्री होगी और उसके बाद सबसे ज्यादा अंक वाले दो खिलाड़ी सुपर फ़ाइनल खेलेंगे । 

 




Contact Us