FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

45वांओलंपियाड R3 : भारत नें लगाई जीत की हैट्रिक , पुरुष टीम नें हंगरी और महिला टीम नें स्विट्जरलैंड को  हराया

by Niklesh Jain - 14/09/2024

हंगरी के बुडापेस्टमें चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड में हर बदलते दिन के साथ चुनौती भी और कड़ी होती जा रही है और दिग्गज टीमों के लिए भी अब 4-0 से जीतना संभव नहीं रहा है , तीसरे राउंड में शीर्ष 10 बोर्ड में कई मुक़ाबले ड्रॉ रहे जबकि नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम को इटली नें 3-1 से पराजित करते हुए सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । वहीं भारतीय पुरुष टीम नें हंगरी बी और महिला टीम नें स्विट्जरलैंड को पराजित करते हुए लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है । पुरुष टीम की जीत में गुकेश और प्रज्ञानन्दा की लगातार दूसरी और अर्जुन की तीसरी जीत का बड़ा योगदान रहा , महिला टीम नें पहले बोर्ड पर अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनिऊक के सामने हरिका डी की हार के बावजूद स्विट्जरलैंड के खिलाफ 3-1 बड़ी जीत दर्ज की । आज अब चौंथे राउंड में भारत का मुक़ाबला पुरुष वर्ग में सर्बिया से तो महिला वर्ग में फ्रांस से होगा । पढे यह लेख , तस्वीरे : फीडे और चेसबेस इंडिया  





45वां शतरंज ओलंपियाड : तीसरा दिन भारत की तीसरी जीत

बुडापेस्ट , हंगरी 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारत की पुरुष टीम ने प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत दर्ज की , तीसरे राउंड में भारत नें मेजबान हंगरी बी को 3.5-0.5 के अंतर से से हराकर यहां चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड में अपना विजय अभियान जारी रखा।

ओपन वर्ग में भारतीय टीम कों पहले तीन बोर्ड पर जीत मिली और चौंथा बोर्ड बेनतीजा रहे , सबसे पहले भारत कों तीसरे बोर्ड पर अर्जुन ऐरीगैसी नें एक आक्रामक खेल खेलते हुए पीटर प्रोहाज़स्का के जीत दर्ज की वहीं चौंथे बोर्ड पर विदित गुजराती को हालांकि पप गैबोर के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा 

हालांकि इसके बाद पहले बोर्ड पर डी गुकेश ने एडम कोज़ाक को और

दूसरे बोर्ड पर आर प्रज्ञाननंदा ने तमस बानुज़ को हराकर 3.5-0.5 की बड़ी जीत सुनिश्चित की।


महिला वर्ग में शीर्ष वरीय भारत का मुक़ाबला स्विट्जरलैंड से था जिसका नेत्तृत्व पूर्व विश्व चैम्पियन और शतरंज क्वीन के नाम से पहचाने जाने वाली अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक कर रही थी और शीर्ष बोर्ड पर उन्होने डी. हरिका के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए भारत कों बड़ा झटका दिया

 

पर इस बार टीम की असल ताकत बनकर उभर रही युवा खिलाड़ी आर वैशाली, दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल ने क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौंथे बोर्ड पर ग़ज़ल हकींफर्द ,सोफिया हरयजलोवा और मारिया मानको कों पराजित करते हुए भारत कों 3-1 से एक और जीत दिला दी ।

इस दिन ओलंपियाड में पहला बड़ा उलटफेर भी हुआ जब पांचवीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड को ओपन वर्ग में इटली ने 3-1 से हरा दिया। नीदरलैंड के स्टार खिलाड़ी अनीश गिरी को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और यही उनकी पराजय का कारण भी बना। ओपन वर्ग और महिला वर्ग दोनों में 16-16 टीम समान छह अंक लेकर संयुक्त बढ़त पर हैं।

अब चोंथे राउंड में भारत की पुरुष टीम का सामना 16वीं वरीय सर्बिया से तो महिला टीम का मुक़ाबला 14वीं वरीय फ्रांस से होगा ।






Contact Us