FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

45वां ओलंपियाड R1 : मोरक्को और जमैका से जीता भारत

by Niklesh Jain - 12/09/2024

45वें शतरंज ओलंपियाड का आरंभ हंगरी के बुडापेस्ट में हो चुका है और पहले दिन पहले राउंड में महिला और पुरुष दोनों भारतीय टीम नें अपने अभियान की शुरुआत जीत दर्ज करते हुए कर ली है, पुरुष वर्ग में आज मोरक्को के खिलाफ टीम नें डी गुकेश को तो महिला वर्ग में हरिका द्रोणावल्ली को पहले बोर्ड पर विश्राम दिया और प्रज्ञानन्दा और वैशाली नें क्रमशः पहले बोर्ड की ज़िम्मेदारी सम्हाली और बख़ूबी जीत दर्ज की , भारतीय पुरुष नें मोरक्को के खिलाफ 4-0 से तो महिला टीम नें जमैका के खिलाफ 3.5-0.5 की जीत दर्ज की । आज दूसरे दिन पुरुष टीम आइसलैंड से तो महिला टीम चेक गणराज्य से मुक़ाबला खेलेगी । भारतीय टीम के मैच का सीधा प्रसारण हिन्दी में देखने के लिए देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल , तस्वीरे : फीडे , चेसबेस इंडिया 



45वां शतरंज ओलंपियाड : भारत की अच्छी शुरुआत , पुरुष टीम नें मोरक्को को 4-0 तो महिला टीम नें जमैका को 3.5-0.5 से हराया

बुडापेस्ट , हंगरी . 45वें शतरंज ओलंपियाड में इस बार स्वर्ण पदक की सबसे मजबूत दावेदार भारतीय शतरंज टीम नें अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ कर ली है । पहले राउंड में भारतीय टीम नें पुरुष वर्ग में मोरक्को को तो महिला वर्ग में जमैका को पराजित किया ।

पुरुष वर्ग में भारत आज डी गुकेश के बिना खेलने उतरा और गुकेश की जगह पहले बोर्ड पर प्रज्ञानन्दा नें मोर्चा सम्हाला और उन्होने तिसीर मोहम्मद को पराजित किया

दूसरे बोर्ड पर अर्जुन एरीगैसी नें एलबीजा जेकस को , तीसरे बोर्ड पर विदित गुजराती नें महदी पिररे और चौंथे बोर्ड पर पेंटाला हरीकृष्णा नें अनस मोयाद को पराजित करते हुए टीम को 4-0 से जीत दिला दी अब दूसरे राउंड में भारत का सामना आइसलैंड से होगा जिसमें गुकेश की वापसी संभव है ।

महिला वर्ग में भारतीय टीम नें जमैका को एक संघर्षपूर्ण मैच में मात दी , हालांकि भारत नें मैच 3.5-0.5 के बड़े अंतर से जीता पर जमैका की टीम नें अंत तक संघर्ष किया । भारतीय टीम शीर्ष खिलाड़ी हरिका के बिना उतरी और पहले बोर्ड पर वैशाली रमेशबाबू नें क्लार्क अदानी को हराया 

दूसरे बोर्ड पर दिव्या देशमुख नें मिलेर रेचल को

और चौंथे बोर्ड पर तानिया सचदेव नें गैबरियला वॉटसन को पराजित किया

जबकि तीसरे बोर्ड पर वन्तिका अग्रवाल को रेहाना ब्राउन नें ड्रॉ पर रोक लिया ।

अब दूसरे राउंड में भारतीय टीम चेक गणराज्य की टीम से मुक़ाबला खेलेगी जिसमें हरिका द्रोणावल्ली टीम में वापसी करेंगी ।

पहले दिन की हिन्दी कोमेंटरी

देखे राउंड 2 का सीधा प्रसारण 

 

 




Contact Us