FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

45वां शतरंज ओलंपियाड : भारत की नजरे स्वर्ण पदक पर

by Niklesh Jain - 10/09/2024

45वें शतरंज ओलंपियाड के आरंभ होने में सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी है और इस बार दुनिया यह देखने को बेताब है की कौन सी टीम स्वर्ण पदक अपने नाम करती है , इस बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होने जा रहा है , रोचक बात यह है की शतरंज के इतिहास में पहला टीम आनधिकृत ओलंपियाड 1926 में इसी नगर में खेला गया था और अब 98 साल के बाद इसी इतिहासिक शहर में 45वां अधिकृत शतरंज ओलंपियाड होने जा रहा है । भारत दोनों ही वर्गो में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है , पुरुष वर्ग में यूएसए के बाद भारत को दूसरी तो महिला वर्ग में भारत को शीर्ष वरीयता मिली हुई है । भारतीय पुरुष टीम में इस बार अर्जुन एरिगासी , डी गुकेश और आर प्रज्ञानन्दा पहले से अधिक अनुभवी और विश्व रैंकिंग में मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरे है तो अनुभवी विदित और हरीकृष्णा की मौजूदगी टीम को मजबूत बना रही है । महिला वर्ग में शीर्ष वरीय भारतीय टीम में हरिका और तनिया सचदेव जहां बेहद अनुभवी है तो आर वैशाली ,दिव्या देशमुख और वन्तिका अग्रवाल टीम में आक्रामकता लेकर आ रही रही । पढे यह लेख और  जाने शतरंज ओलंपियाड के बारे में सब कुछ । 



45वां शतरंज ओलंपियाड : पुरुष वर्ग में अमेरिका और चीन से होगा भारत का मुक़ाबला,महिला वर्ग में जॉर्जिया और पोलैंड से मिलेगी चुनौती 

आयोजन स्थल: SYMA स्पोर्ट्स और कॉन्फ्रेंस सेंटर, हंगरी के बुडापेस्ट में स्थित एक प्रमुख खेल और सम्मेलन केंद्र है।

यह स्थल विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं और सम्मेलनों के आयोजन के लिए जाना जाता है।

बुडापेस्ट , हंगरी 45वां शतरंज ओलंपियाड शुरू होने में बस एक दिन बाकी है और दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों की निगाहे इस बात पर लगी है की कौन सी टीम विश्व शतरंज ओलंपियाड का ताज अपने नाम करेगी ।

पिछले बार की तरह यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम को 2757 औसत रेटिंग के साथ एक बार फिर शीर्ष वरीयता मिली है और दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी फबियानों करूआना के नेत्तृत्व में यूएसए नाम सिर्फ भारतीय टीम से पिछले बार का बदला लेने की कोशिश करेगी बल्कि 2016 के बाद से अपने स्वर्ण के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेगी ।

चेन्नई ओलंपियाड में मेजबान होने के नाते भारत की तीन टीमें खेलने उतरी थी पर इस बार एक भारतीय टीम खेलने उतर रही है और युवा खिलाड़ियों के उभार से टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है । भारतीय टीम को 2753 औसत रेटिंग के साथ दूसरी वरीयता मिली है टीम में पहले बोर्ड पर अनुभवी विदित गुजराती , दूसरे बोर्ड पर आर प्रज्ञानन्दा , तीसरे बोर्ड पर विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर डी गुकेश , चौंथे बोर्ड पर विश्व नंबर 4 अर्जुन एरिगासी और पांचवें बोर्ड पर अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर अनुभवी पेंटाला हरीकृष्णा होंगे । भारतीय पुरुष टीम इतिहासिक तौर पर अब तक की सबसे मजबूत और युवा टीम भी है और इसके पहले भारत दो बार ओलंपियाड में कांस्य पदक ही जीत सका है ऐसे में भारतीय टीम अगर इस बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर पाई तो यह भारतीय शतरंज का स्वर्णिम इतिहास लिख देगी ।  

इसके ठीक बाद दो ऐसी टीमें है जो ना सिर्फ ओलंपियाड का स्वर्ण पदक जीत चुकी है बल्कि इस बार भी प्रबल दावेदार है , 2724 औसत रेटिंग के साथ 2018 की विजेता तीसरी वरीय चीन की टीम मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन किए साथ खेलने उतरेगी

तो 2690 औसत रेटिंग के साथ 2022 की विजेता चौंथी वरीय उज्बेकिस्तान की टीम नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के नेत्तृत्व में फिर इतिहास दोहराने का प्रयास करेगी ।

अन्य प्रमुख टीमों में नीदरलैंड को पाँचवी वरीयता मिली है तो दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन की टीम नॉर्वे को छठी वरीयता मिली है । जर्मनी, इंग्लैंड , हंगरी और ईरान भी क्रमशः सातवे से दसवीं वरीयता के साथ शीर्ष 10 में शामिल है , पुरुष वर्ग में इस बार रिकॉर्ड 197 देशो की टीम भाग ले रही है ।

Team-Starting rank

No. TeamRtgAvgCaptain
1
United States of America2757Donaldson, John
2
India2753Narayanan, Srinath
3
China2724Wen, Yang
4
Uzbekistan2690Kramnik, Vladimir
5
Netherlands2682Smeets, Jan
6
Norway2670Vea, Odin Blikra
7
Germany2667Gustafsson, Jan
8
England2665Watson, William N
9
Hungary2663Acs, Peter
10
Iran2659Grischuk, Alexander

देखे पूरी सूची 197 टीमों की 

45वां शतरंज ओलंपियाड : भारतीय महिला टीम को शीर्ष वरीयता


बुडापेस्ट , हंगरी भारतीय महिला शतरंज टीम को 10 सितंबर से शुरू होने जा रहे 45वें विश्व शतरंज ओलंपियाड में शीर्ष वरीयता दी गई है , पिछले बार की कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला टीम इस बार दिग्गज महिला खिलाड़ी ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली के नेत्तृत्व में खेलने उतरेंगी और युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम से देश को स्वर्ण पदक की आस रहेगी । भारतीय टीम में पहले बोर्ड पर हरिका दूसरे बोर्ड पर वैशाली आर , तीसरे बोर्ड पर दिव्या देशमुख , चौंथे बोर्ड पर वन्तिका अग्रवाल और पांचवें बोर्ड पर तानिया सचदेव खेलते हुए नजर आएंगी । महिला वर्ग में 2467 औसत रेटिंग के साथ भारत को पहली , 2462 रेटिंग के साथ जॉर्जिया को दूसरी ,और 2422 रेटिंग के साथ पोलैंड तीसरी वरीय टीम है । अन्य टीमों में चीन , उक्रेन , अजरबैजान, यूएसए जर्मनी ,स्पेन और कज़ाकिस्तान को क्रमशः चौंथे से दसवीं वरीयता दी गई है । महिला वर्ग में इस बार 184 टीमों की प्रतिभागिता नें एक नया रिकॉर्ड बना दिया है । शतरंज ओलंपियाड 11 सितंबर से 22 सितंबर के दौरान खेला जाएगा ।

Team-Starting rank

No. TeamRtgAvgCaptain
1
India2467Kunte, Abhijit
2
Georgia2462Tukmakov, Vladimir B
3
Poland2422Dziuba, Marcin
4
China2416Shen, Yang
5
Ukraine2400Brodsky, Michail
6
Azerbaijan2398Shereshevsky, Mihail
7
United States of America2387Khachiyan, Melikset
8
Germany2380Yakovich, Yuri
9
Spain2375Salgado Lopez, Ivan
10
Kazakhstan2373Kotsur, Pavel

देखे 183 देशो की पूरी सूची 

देखे यह विडियो ओलंपियाड की हर जानकारी के लिए 

देखे कल शाम 6 बजे से शतरंज ओलंपियाड का सीधा प्रसारण 

**45वें शतरंज ओलंपियाड का कार्यक्रम**

राउंड 1: 11 सितंबर 2024, समय: 15:00 बजे
राउंड 2: 12 सितंबर 2024, समय: 15:00 बजे
राउंड 3: 13 सितंबर 2024, समय: 15:00 बजे
राउंड 4: 14 सितंबर 2024, समय: 15:00 बजे
राउंड 5: 15 सितंबर 2024, समय: 15:00 बजे
राउंड 6: 16 सितंबर 2024, समय: 15:00 बजे
विश्राम का दिन: 17 सितंबर 2024
राउंड 7: 18 सितंबर 2024, समय: 15:00 बजे
राउंड 8: 19 सितंबर 2024, समय: 15:00 बजे
राउंड 9: 20 सितंबर 2024, समय: 15:00 बजे
राउंड 10: 21 सितंबर 2024, समय: 15:00 बजे
राउंड 11: 22 सितंबर 2024, समय: 11:00 बजे

यह कार्यक्रम 45वें शतरंज ओलंपियाड के लिए निर्धारित किया गया है। 17 सितंबर को विश्राम का दिन रखा गया है।

 




Contact Us