दुबई पुलिस ग्लोबल चैस चैलेंज – चीन के यू यांगयी होंगे टॉप सीड , भारत के एसएल नारायनन की 2700 पर नजर
सयुंक्त अरब अमीरात हमेशा से कई बेहतरीन टूर्नामेंट का आयोजक रहा है और अब एक बार फिर 3 मई से 13 मई के दौरान हम एक बेहद शानदार आयोजन के गवाह बनने वाले है , दुबई पोलिस हैडक्वाटर और स्पोर्ट्स अफेयर्स डिपार्टमेन्ट द्वारा आयोजित 125000 यूएस डॉलर के “दुबई पुलिस ग्लोबल चैस चैलेंज “ में दुनिया के 42 देशो के 357 खिलाड़ी भाग लेने जा रहे है , टूर्नामेंट में 49 ग्रांड मास्टर सेमेट कुल 172 टाइटल खिलाड़ी होंगे। मास्टर्स टूर्नामेंट की औसत रेटिंग की 2456 है । चीन के 2728 रेटिंग वाले यू यांगयी इसके टॉप सीड खिलाड़ी होंगे उनके अलावा 2707 रेटेड अमीन ताबतबाई और 2705 रेटेड आर्टेमिव ब्लादिस्लाव को दूसरी और तीसरी वरीयता दी गई है । भारत के 2695 रेटेड एसएल नारायनन को टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता मिली है और इस टूर्नामेंट से वह 2700 क्लब में शामिल होने वाले भारत के अगले बड़े खिलाड़ी बन सकते है । पढे यह लेख और जाने और जानकारी इस टूर्नामेंट के बारे में ।

दुबई पोलिस ग्लोबल चैस चैलेंज : 03 मई से होगा एक और शानदार टूर्नामेंट
यूएई और दुबई हमेशा से दुनिया के चुनिन्दा शतरंज केन्द्रो में से एक रहा है और पिछले दो दशक के दौरान लगातार होते शानदार आयोजनो नें इसे शीर्ष शतरंज खिलाड़ियों के लिए पसंदीदा बनाया तो उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए आगे बढ्ने के लिए अनगिनत अवसर भी यहाँ खूब मिले है ।
_6TYJJ_724x1024.jpeg)
इस कड़ी में आगामी मई से दुबई पोलिस ग्लोबल चैस चैलेंज के आयोजन पहली बार हो रहा है और बड़ी बात यह है की इसकी पुरुस्कार राशि 125000 यूएस डॉलर यूएई में दी गयी अब तक की सबसे बड़ी पुरुस्कार राशि होगी ,आइये जानते है इस टूर्नामेंट का थोड़ा और विवरण ।
_N1Q0N_724x1024.jpeg)
टूर्नामेंट तीन वर्गो में खेला जा रहा है , , मास्टर्स टूर्नामेंट में 2300 और उससे अधिक रेटिंग के खिलाड़ियो को प्रवेश दिया गया है तो ओपन टूर्नामेंट में 1600 से लेकर 2300 रेटिंग के खिलाड़ियों को स्थान मिला है , तीसरा वर्ग यूथ के लिए है 2006 और उसके बाद जन्म लिए बच्चे भाग ले सकते है । हालांकि टूर्नामेंट में प्रवेश लेने की प्रक्रिया 3 अप्रैल को ही पूरी की जा चुकी है । सभी टूर्नामेंट कुल 9 राउंड के क्लासिकल टाइम कंट्रोल पर खेले जाएँगे ।

मास्टर्स टूर्नामेंट का आयोजन दुबई पोलिस ऑफिसर क्लब में खेला जाएगा

जबकि ओपन और यूथ टूर्नामेंट का आयोजन दुबई चैस और कल्चर क्लब में होगा ।
_6W2EC_724x1024.jpeg)
कुल 125000 यूएस डॉलर की पूरुस्कार राशि को तीन भागो में विभाजित किया गया है , मास्टर वर्ग के लिए 89,000 डॉलर , ओपन वर्ग के लिए 25500 डॉलर और यूथ वर्ग के लिए 10500 डॉलर का पुरुस्कार रखा गया है ।
_WXQ37_724x1024.jpeg)
03 मई को खिलाड़ियों का आगमन होगा जबकि 4 मई से 12 मई के दौरान हर दिन एक राउंड खेला जाएगा और 13 मई को सभी का प्रस्थान रखा गया है ।
कौन कौन से खिलाड़ी ले रहे है भाग

चीन के यू यांगयी टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे

तो ईरान के अमीन तबातबाई को दूसरी वरीयता दी गयी है

रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव तीसरे वरीय खिलाड़ी होंगे

वहीं भारत के एसएल नारायनन पर सबकी नजरे होंगी , क्यूंकी उन्हे 2700 रेटिंग हासिल करने के लिए सिर्फ 5 और अंको की आवश्यकता है
Starting rank
Open Starting rank
Youth Starting rank
Related News
प्रणव वी बने दुबई पोलिस मास्टर्स के विजेता , अरविंद रहे उपविजेता
Pranav V wins Dubai Police Masters 2024, Aravindh second and Pranesh third
दुबई पुलिस ग्लोबल मास्टर्स – भारत के अरविंद और विसाख की बढ़त बरकरार
Dubai Police Global Challenge R 5 & 6: Aravindh-Visakh's dominance unshaken despite consecutive draws
दुबई पुलिस ग्लोबल मास्टर्स – भारत के अरविंद और विसाख की चौंथी जीत
Dubai Police Global Challenge Round 3 & 4: Aravindh and Visakh extend winning streak, share joint lead
Dubai Police Global Challenge R2: Iniyan holds Amin to a draw, Aravindh secures second win