FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

विश्व चैंपियनशिप : R13 : अब अंतिम राउंड पर सब निर्भर

by Niklesh Jain - 28/04/2023

कज़ाकिस्तान के अस्ताना में चल रही फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 का विजेता कौन होगा , 17वां विश्व चैम्पियन कौन होगा इस बात का जबाब अभी भी नहीं मिला है तो सब कुछ अब अंतिम राउंड के परिणाम पर निर्भर करेगा । 11 राउंड तक एक अंक की बढ़त पर चल रहे रूस के यान नेपोमनिशी नें नाटकीय अंदाज में 12वे राउंड में बेहतर स्थिति के बाद भी अपनी बढ़त को खो दिया था और चीन के डिंग लीरेन नें प्रतियोगिता में तीसरी बार पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की थी , अब 13वें राउंड में बाजी बेनतीजा रहने के बाद अंतिम राउंड में डिंग सफ़ेद मोहरो से खेलेंगे तो जो भी अंतिम राउंड जीतेगा वह 7.5 अंको के साथ विश्व विजेता बन जाएगा जबकि ड्रॉ रहने की स्थिति में टाईब्रेक के जरिये विश्व विजेता का निर्णय होगा । पढे यह लेख  Photo : Anna Shtourman Photo: Stev Bonhage



विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 13 ड्रॉ अब अंतिम राउंड पर सब निर्भर

विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के 13वे राउंड का मुक़ाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया और इसके साथ ही विश्व चैम्पियन कौन बनेगा यह अंतिम राउंड के परिणाम पर निर्भर करेगा । कल की हार के बाद अपनी बढ़त खो चुके रूस के यान नेपोमनिशी नें आज सफ़ेद मोहरो से क्लोस राय लोपेज ओपनिंग से खेल की शुरुआत की और जवाब में डिंग नें संतुलित खेल बनाए रखा

पर नेपो की खेल की 14वीं चाल में केंद्र को खोलने की कोशिश में डिंग को एक अच्छी स्थिति हासिल हो गयी

पर खेल की 23वीं चाल में वजीर की गलत चाल नें नेपो को खेल में वापसी का मौका दे दिया और लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच 39 चालों में खेल ड्रॉ पर समाप्त हुआ ।

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल का विश्लेषण 

14 राउंड की विश्व चैंपियनशिप में 3 मुक़ाबले नेपो नें जीते है जबकि 3 डिंग नें और 7 मुक़ाबले ड्रॉ रहे और फिलहाल दोनों खिलाड़ी 6.5 अंको पर खेल रहे है जबकि जीत के लिए 7.5 अंक बनाने है । एक दिन के विश्राम के बाद डिंग सफ़ेद मोहोरो से खेलेंगे ।

अगर अंतिम राउंड ड्रॉ रहा तो फिर एक दिन के विश्राम के बाद रैपिड टाईब्रेक खेला जाएगा । प्रतियोगिता की कुल पुरुस्कार राशि 18 करोड़ रुपेय है जिसमें विजेता को करीब 11 करोड़ तो हारने वाले को 6 करोड़ की राशि मिलेगी ।

अब तक के सभी मुक़ाबले 




Contact Us