
आर्यन चोपड़ा बने सर्बिया ओपन 2022 के उपविजेता
07/07/2022 -भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर्यन चोपड़ा अब धीरे धीरे एक मजबूत और स्थापित खिलाड़ी बनते जा रहे है , पिछले एक साल के दौरान आर्यन नें कई बड़े टूर्नामेंट में भारत के कई बड़े ग्रांड मास्टरों की मौजूदगी में भी सबसे बेहतर प्रदर्शन कर अपनी काबलियत साबित की है । सर्बिया ओपन 2022 में आर्यन छह जीत और 3 ड्रॉ के साथ 7.5 अंक बनाकर उपविजेता रहे इस दौरान आर्यन नें 2730 रेटिंग के स्तर का प्रदर्शन किया । भारत के आदित्य मित्तल नें भी इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए अपना निर्णायक ग्रांड मास्टर नार्म हासिल किया और अब वह ग्रांड मास्टर बनने की औपचारिकता से सिर्फ 5 अंक दूर है जो बहुत जल्द कभी भी हो सकता है । पढे यह लेख