यूएसए से जीत,भारत विश्व टीम चैंपियनशिप प्ले ऑफ में
23/11/2022 -विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारत की शुरुआत फीकी रही थी और पहले दिन दिन विश्व शतरंज ओलंपियाड की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम नें इज़राइल और पोलैंड से ड्रॉ खेला था पर इसके बाद अजरबैजान से नजदीकी जीत और उज्बेकिस्तान से करारी हार के चलते भारत प्ले ऑफ की दौड़ में पिछड़ने लगा था ऐसे में पूल बी के अंतिम मुक़ाबले में भारत को यूएसए के खिलाफ सख्त जीत की जरूरत थी और इस मुश्किल समय में भारत के विदित गुजराती और एसएल नारायनन ने शानदार खेल खेलते हुए भारत को 3-1 से जीत दिला दी । अब भारत को क्वाटर फाइनल में फ्रांस का सामना करना होगा , अन्य मुकाबलों में चीन से पोलैंड , अजरबैजान से उक्रेन और उज्बेकिस्तान से स्पेन अंतिम चार में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे । पढे यह लेख

