
ओलंपियाड D 3 : युवा भारत के सामने पस्त हुआ स्विट्जरलैंड ,लगाई जीत की हैट्रिक
01/08/2022 -44वे शतरंज ओलंपियाड में भारत नें अब तक के सभी मुक़ाबले जीतकर ठीक वैसी शुरुआत कर ली है जिसकी जरूरत थी । भारतीय शतरंज टीम नें दोनों वर्गो के अपने सभी छह मुक़ाबले अभी तक अपने नाम किए है । खैर कल सबका ध्यान एक बार फिर भारतीय बी टीम नें अपनी और खींचा , सिर्फ 16.5 वर्ष की औसत आयु लेकर खेलने उतरे टीम नें स्विट्जरलैंड को 4-0 से पराजित करते हुए भारत के लिए नया इतिहास बना दिया । भारत की मुख्य पुरुष और महिला टीमों नें कल क्रमशः ग्रीस और इंग्लैंड को पराजित करते हुए अपनी लय बनाए रखी । अन्य टीमों में पुरुष टीम सी , महिला टीम बी और सी नें क्रमशः आइसलैंड ,इन्डोनेशिया और औस्ट्रिया को मात दी । दिन का सबसे बड़ा उलटफेर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की टीम नॉर्वे का इटली के हाथो हारना रहा । पढे यह लेख