क्या दिव्या जीतेंगी लगातार दूसरा राष्ट्रीय खिताब ?
04/01/2023 -भारत की वर्तमान नेशनल महिला चैंपियन दिव्या देशमुख अपने खिताब को एक बार फिर हासिल करने के बेहद करीब पहुँच गयी है , महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चल रही 48वीं राष्ट्रीय महिला शतरंज चैंपियनशिप में कुल 11 राउंड खेले जाने है और फिलहाल 10 राउंड के बाद दिव्या 8.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है । जबकि उनके ठीक पीछे दो पूर्व नेशनल चैम्पियन मेरी एन गोम्स 8 अंक तो भक्ति कुलकर्णी 7.5 अंक बनाकर खेल रही है ,साथ ही वन्तिका अग्रवाल भी 7.5 अंको के साथ अभी भी ख़िताबी दौड़ में शामिल है । अगर दिव्या कल आखिरी मुक़ाबला भक्ति कुलकर्णी के खिलाफ ड्रॉ भी खेलती है तो खिताब जीत सकती है और अगर वह लगातार दूसरी बार यह खिताब जीतेंगी तो वह भारतीय शतरंज इतिहास की ग्यारहवीं खिलाड़ी होंगी जो ऐसा कारनामा करेंगी । पढे यह लेख

