
अर्जुन नें जीता आबू धाबी मास्टर्स ,विश्व टॉप 25 में शामिल
25/08/2022 -भारत के अर्जुन एरिगासी नें आखिरकार अपने खेल जीवन की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है और आबू धाबी मास्टर्स शतरंज का खिताब अपने नाम करते हुए उन्होने विश्व के शीर्ष 25 खिलाड़ियों में अपना स्थान बना लिया है । अर्जुन नें अंतिम राउंड में स्पेन के डेविड अंटोन को पराजित करते हुए 7.5 अंक बनाकर यह खिताब हासिल किया । इस जीत के बाद अर्जुन नें लाइव रेटिंग में 2724 अंक हासिल कर लिए और वह अब विश्वनाथन आनंद और डी गुकेश के बाद भारत के नंबर 3 खिलाड़ी बन गए है । उज्बेकिस्तान के सिंदारोव दूसरे तो नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट तीसरे स्थान पर रहे । । भारत के निहाल सरीन ,एसपी सेथुरमन आदित्य सामंत ,मुरली कार्तिकेयन और आर्यन चोपड़ा भी 6.5 अंको के साथ शीर्ष 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे । पढे यह लेख Photo- Rupali Malik