
एसएल नारायनन नें जीता इंडियन चैस टूर लेग 3
13/09/2022 -एसएल नारायनन भारतीय शतरंज के उन खिलाड़ियों मे से है जो चकाचौंध से दूर रहते है और उनसे ज्यादा उनके खेल के प्रदर्शन से आप उनके बार मे दूँ पाते है , ओलंपियाड में भारतीय प्रमुख पुरुष टीम के सदस्य रहे नारायनन कुछ दिन पहले बार्सिलोना सेंट्स जैसा मजबूत टूर्नामेंट जीत चुके है और अब उन्होने चैम्पियन चैस टूर में सीधा स्थान देने वाले इंडियन चैस टूर के तीसरे लेग को जीतकर एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित की है । बड़ी बात यह रही प्रतियोगिता में शुरुआत से बढ़त बनाने वाले अरविंद चितांबरम को अंतिम दिन पीछे छोड़ते हुए उन्होने यह खिताब अपने नाम किया । पढे यह लेख