
बीकानेर ओपन : अभिजीत गुप्ता एकल बढ़त पर
05/10/2022 -लंबे समय बाद राजस्थान में हो रहे इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट "बीकानेर ओपन " के खिताब की दौड़ में राजस्थान के ही सितारे और भारत के पूर्व विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन अभिजीत गुप्ता सबसे आगे चल रहे है । अभिजीत नें लगातार 5 मुक़ाबले जीतकर शानदार शुरुआत की थी और उसके बाद छठे राउंड में खिताब के राह की सबसे बड़ी बाधा प्रतियोगिता के टॉप सीड और कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी जीएम टूर्नामेंट जीतने वाले जॉर्जिया के लेवान पंट्सूलिया से बाजी ड्रॉ खेलते हुए अपनी एकल बढ़त को कायम रखा है । अब जबकि चार राउंड और खेले जाने है देखना होगा की क्या अभिजीत इस खिताब को अपने नाम करेंगे । पढे यह लेख , Photo - Aditya Sur Roy