
फीडे कैंडीडेट्स 2022 : कौन जीतेगा खिताब ?
16/06/2022 -विश्व शतरंज संघ नें 2022 फीडे कैंडीडेट्स के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और कल से नया विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर ढूँढने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । 8 खिलाड़ियों के बीच डबल राउंड रॉबिन के आधार पर कुल 14 राउंड होंगे ,मतलब हर खिलाड़ी आपस में बराबरी से दोनों रंगो से क्लासिकल मुक़ाबला खेलता नजर आएगा । जहां एक और करूआना और नेपोमिन्सी जैसे खिलाड़ी है जो एक बार इस प्रतियोगिता को जीत चुके है तो दूसरी और यान डूड़ा ,अलीरेजा फिरौजा ,डिंग लीरेन, रिचर्ड रापोर्ट पर भी दाव लगाने वाले कम नहीं है जबकि नाकामुरा और रद्जाबोव कभी भी बाजी पलट सकते है । वैसे भी जब से कार्लसन नें अपनी अगली विश्व चैंपियनशिप खेलने पर संशय जताया है इस प्रतियोगिता के पहले दो स्थान भी बेहद महत्वपूर्ण बन चुके है । पढे यह लेख