फीडे विश्व रैंकिंग - आनंद फिर से टॉप 10 में , विदित की वापसी
01/11/2022 -विश्व शतरंज द्वारा जारी की गयी ताजा विश्व रैंकिंग में एक बार फिर भारत की बढ़ती ताकत का अंदाजा आपको मिल जाएगा । एक और जहां पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अभी भी विश्व टॉप 10 में बने रहकर अगली पीढ़ी को प्रेरित कर रहे है तो 2700 रेटिंग के क्लब में गुकेश और निहाल नें लगातार दूसरा माह पूरा कर लिया है । विदित को यूरोपियन क्लब के अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह 14अंको का सुधार करते हुए अपनी विश्व रैंकिंग में 10 स्थान छलांग लगा पाये है तो पेंटाला हरीकृष्णा भी मजबूती के साथ क्लब में बने हुए है । महिला वर्ग में हम्पी विश्व नंबर 3 बनी हुई है तो टीम रैंकिंग में भारत नें पुरुष ,महिला वर्ग के साथ साथ मिश्रित श्रेणी में भी तीसरा स्थान हासिल कर लिया है । पढे यह लेख

