विश्व कप फ़ाइनल में पहुंची दिव्या , कैंडिडैट में जगह बनाकर बनाया इतिहास !!
24/07/2025 - भारत की दिव्या देशमुख नें इतिहास रच दिया है , मात्र 19 वर्ष की इस खिलाड़ी नें ना सिर्फ विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है और ऐसा करने वाली वह पहली और सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गयी है साथ ही फीडे कैंडिडैट में भी पहुँचने वाली वह सबसे कम उम्र की भारतीय खिलाड़ी बन गयी है । कल रात खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में दिव्या और चीन की तान ज़्होंगयी के बीच अंततः कई बार आए उतार चढ़ाव के बाद 101 चालों में दिव्या नें इस इतिहासिक बाजी को अपने नाम कर लिया । इसके साथ ही दिव्या नें ना सिर्फ अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म हासिल किया है बल्कि फ़ाइनल जीतकर वह सीधे ग्रांड मास्टर भी बन सकती है । हालांकि दिव्या के साथ फाइनल कौन खेलेगा यह आज के टाईब्रेक से तय होगा , कल भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी जीत के बेहद करीब जाकर चूक गयी और चीन की लेई टिंगजे के खिलाफ उनकी बाजी ड्रॉ रही , देखते है आज कौन जीतकर फ़ाइनल में जगह बनाएगा ? तब तक आप दिव्या की इस इतिहासिक उपलब्धि का आनंद लीजिये ! तस्वीरे : Anna Shtourman / Fide

