
विश्व रैपिड D2 : सविता की सुनामी ,अर्जुन से अब भी है आस
28/12/2022 -फीडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में भारत के लिए दूसरा दिन महिला वर्ग में बेहद शानदार तो पुरुष वर्ग में ऊमीद कायम रखने वाला रहा । दूसरे दिन पुरुष वर्ग में सयुंक्त बढ़त पर चल रहे भारत के अर्जुन एरिगासी को फेडोसीव और विन्सेंट केमर से हार का सामना करना पड़ा पर उन्होने अनीश गिरि और मकसीम लागरेव से दिग्गज नामों को मात देते हुए अभी भी पदक की उम्मीद बरकरार रखी है । वहीं महिला वर्ग में भारत की 15 वर्षीय सविता श्री नें लगातार चार जीत से सभी को चौका दिया । सविता के शानदार प्रदर्शन में पूर्व विश्व चैम्पियन स्टेफनोवा पर जीत बेहद खास रही । अंतिम दिन अब महिला वर्ग में 3 तो पुरुष वर्ग में 4 मुक़ाबले और खेले जाएँगे । पढे यह लेख , सभी तस्वीरे - अमृता मोकल , चैसबेस इंडिया