
टाटा स्टील मास्टर्स:R4: प्रज्ञानंदा ने रचा इतिहास,विश्व नंबर 2 डिंग को हराया तो 12 साल बाद कार्लसन से जीते अनीश
18/01/2023 -टाटा स्टील मास्टर्स टूर्नामेंट 2023 का चौंथा राउंड अब तक के सबसे बड़े परिणाम लेकर आया । जहां एक और भारत के प्रज्ञानन्दा नें विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी चीन के डिंग लीरेन को पराजित करते हुए अपने खेल जीवन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया तो दूसरी और नीदरलैंड के अनीश गिरि नें 12 वर्षो के बाद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पराजित करने मे सफलता प्राप्त की । तीसरी जीत उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक के नाम रही जिन्होने ईरान के परहम मघसूदलू को हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की । प्रज्ञानन्दा नें डिंग को हराकर ना सिर्फ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है बल्कि अब वह 2700 रेटिंग अंको से ज्यादा दूर नहीं है और उन्हे सिर्फ 8 रेटिंग अंको की जरूरत है । चौंथे राउंड में अर्जुन और गुकेश नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले। पढे यह लेख 📸 Lennart Ootes & Jurriaan Hoefsmit