
शारजाह मास्टर्स R4 : अर्जुन को हराकर आर्यन चोपड़ा भी बढ़त में शामिल
21/05/2023 -शारजाह मास्टर्स 2023 अब अपने आधे पड़ाव के करीब पहुँच गया है और हर राउंड में लगातार कई उलटफेर और कई रोमांचक मुक़ाबले खेले जा रहे है , चौंथा राउंड भी कुछ ऐसा ही रहा वैसे तो सबकी नजरे थी पहले बोर्ड पर जहां भारत के आर प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन के बीच एक रोचक मुक़ाबला खेला गया, उतार चढ़ाव के बीच हुआ यह मुक़ाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ ,वहीं सबसे बड़ा उलटफेर रहा भारत के अर्जुन एरिगासी का हारना ,अर्जुन को भारत के ही आर्यन चोपड़ा नें मात देते हुए सयुंक्त बढ़त में स्थान बना लिया , खास परिणामों में यूएसए के सेवियन सेमुयल, रूस के व्लादिस्लाव कोवालेव और अर्मेनिया के मारतीरोसयान हैक जीत दर्ज कर सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए । पढे यह लेख