
फीडे महिला ग्रां प्री : हम्पी की पहली जीत ,एना को हराया
06/02/2023 -जर्मनी के म्यूनिख में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज के चौंथे राउंड में भारत के लिए अच्छी खबर आई है ,भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें अपने ड्रॉ के क्रम को तोड़ते हुए आखिरकार प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है और यह जीत आई पूर्व विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ विजेता उक्रेन की एना मुजयचूक के खिलाफ , इस जीत के बाद हम्पी अब 2.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है । चौंथा राउंड हालांकि फीडे के झंडे तले खेल रही अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के विजयरथ को नहीं रोक सका और उन्होने चीन की तान ज़्होंगाई के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए लगातार अपना चौंथा अंक बनाया । भारत की दूसरी खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें जर्मनी की एलिज़ाबेथ पैहत्ज़ से ड्रॉ खेलते हुए एक बार फिर आधा अंक हासिल किया । पढे यह लेख 📸 Photos: David Llada / Fide