
सायंतन दास बने देश के 81वें ग्रांड मास्टर
03/03/2023 -अभी भारत के 80वे ग्रांड मास्टर को एक बने एक माह भी नहीं बीता था की दो दिन पहले देश को एक और ग्रांड मास्टर मिल गया । लगभग छह साल तक इंतजार करने के बाद आखिरकार भारत के बंगाल के निवासी इंटरनेशनल मास्टर सायंतन दास अब ग्रांड मास्टर बन गए है । उन्होने यह कारनामा कान्स ओपन का खिताब अपने नाम करते हुए किया । अंतिम राउंड में रूस के ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर मोत्यलेव को एक रोमांचक मुक़ाबले में मात देते हुए सायंतन नें अपराजित रहते हुए टूर्नामेंट जीता और अपनी रेटिंग को 2500 अंको के पार पहुंचा दिया । पढे यह लेख