
चीन की लेई टिंगजी बनी फीडे कैंडिडैट विजेता
03/04/2023 -अगली विश्व महिला विश्व शतरंज चैम्पियन भी चीन से होगी यह बात तो पहले ही तय हो गयी थी पर अब विश्व चैंपियनशिप किन दो खिलाड़ियों के बीच होगी यह भी तय हो गया है । मौजूदा विश्व महिला शतरंज चैम्पियन चीन की ज़ू वेंजून को अब चीन की लेई टिंगजी चुनौती देंगी । लेई नें फीडे महिला कैंडिडैट के फाइनल में हमवतन तान ज़्होंगाई को 3.5-1.5 से पराजित करते हुए विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है । अब विश्व चैंपियनशिप में दोनों महिला शतरंज खिलाड़ी जुलाई में मुक़ाबला खेलेंगी । पढे यह लेख