
शेटी जुल्दी रैपिड : अर्जुन खिताब जीतने की ओर
22/04/2023 -एक और जहां अस्ताना में विश्व शतरंज चैंपियनशिप खेली जा रही है तो दूसरी और शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज का कल शुभारंभ हो गया , इसके साथ ही भारत के अर्जुन एरिगासी नें दो माह बाद इंटरनेशनल शतरंज में वापसी की । 12 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर हो रहे ईस टूर्नामेंट में पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक , पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक , विश्व कप विजेता यूएसए के लेवान अरोनियन और फीडे कैंडिडैट विजेता इज़राइल के बोरिस गेलफंड जैसे बड़े नामों के बीच 8 राउंड के बाद भारत के अर्जुन एरिगासी नें 7 अंक बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है और फिलहाल खिताब जीतने की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे है । पढे यह लेख .....All Photo 📸 Aditya Sur Roy