
टाटा स्टील ब्लिट्ज : पहले दिन चला अर्जुन का पराक्रम
03/12/2022 -इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट टाटा स्टील रैपिड के समापन के बाद अब ब्लिट्ज़ का पहला दिन भी भारत के नाम रहा और भारत के युवा ग्रांडमास्टर अर्जुन एरिगासी नें नौ राउंड के बाद 6.5 अंक बनाते हुए एकल बढ़त बना ली है और अब अंतिम दिन इस बढ़त को बनाए रखते हुए उनके पास खिताब जीत इतिहास रचने का मौका होगा । अर्जुन नें पहले दिन यूएसए के टॉप सीड हिकारु नाकामुरा ,ईरान के परहम मघसूदलू और भारत के प्रज्ञानन्दा और डी गुकेश को पराजित किया , भारत के विदित गुजराती भी शानदार रहे और उन्होने अंतिम राउंड में सबसे आगे चल रहे अजरबैजान के ममेद्यारोव को पराजित करते हुए उन्हे 6 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया और खुद विदित 5.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गए है । महिला वर्ग में उक्रेन की मारिया मुजयचूक 8 अंक बनाकर पहले तो भारत की वैशाली आर 7 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रही है जबकि भारत की हरिका द्रोणावल्ली और उक्रेन की एना मुजयचूक 5 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रही है । पढे यह लेख 📸 Lennart Ootes