
एशियन गेम्स में भारतीय शतरंज टीम नें जीते दो रजत पदक
07/10/2023 -आखिरकार भारतीय शतरंज टीम नें एशियन गेम्स में टीम वर्ग में दो रजत पदक हासिल करते हुए अपने अभियान का अंत किया , भारतीय शतरंज टीम नें एशियन गेम्स के आखिरी दिन अपने मुक़ाबले एकतरफा अंदाज में जीते और दूसरे स्थान पर कब्जा जमाते हुए रजत पदक अपने नाम किए । लंबे समय बाद एशियन गेम्स में शामिल हुए शतरंज में भारत के ये दो पदक खेल को ओलंपिक खेलो की तरह एक नया मुकाम देंगे । हालांकि भारत को व्यक्तिगत और टीम दोनों ही स्पर्धाओं में पदक की उम्मीद थी पर उम्मीद है की अगले एशियन गेम्स तक हमारा वह सपना भी पूरा होगा और पदक का रंग भी पीला होगा । पढे यह लेख