गोरयाचकिना को हरा जू वेंजून नें विश्व महिला शतरंज में बनाई बढ़त
10/01/2020 -आखिरकार विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में पहली जीत की खबर आ गयी है और अनुभवी मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून नें युवा चुनौती रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना को लगातार तीन ड्रॉ के बाद चौंथे राउंड में पराजित करते हुए 2.5-1.5 से बढ़त बना ली है अब एक दिन विश्राम के बाद वह राउंड 5 और 6 खेलने उतरेंगी तो चीन में पहले पड़ाव के खत्म होने तक वह निश्चित तौर पर अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेंगी तो वही युवा गोरयाचकिना रूस में मैच पहुँचने के पहले हिसाब बराबर करना चाहेंगी और इसके साथ ही अवह यह भी तय हो गया है की आने वाले राउंड बेहद रोमांचक होंगे । पढे यह लेख

