लोसेन महिला ग्रां प्री R5:हरिका गोरयाचकिना मैच ड्रॉ ,बढ़त बरकरार
07/03/2020 -स्विट्जरलैंड के लोसेन में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री के पांचवे राउंड में सिर्फ एक परिणाम आया और 5 मुक़ाबले ड्रॉ रहे । शीर्ष पर अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ और भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना से मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए सयुंक्त बढ़त कायम रखी है । राउंड की एकमात्र जीत जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें दर्ज की उन्होने उक्रेन की अन्ना मुजयचूक को पराजित करते हुए पिछले राउंड की हार को पीछे छोड़कर अच्छी वापसी की । बाकी सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे । अब तक हुए कुल 30 मुकाबलों में 9 में ही परिणाम निकले है जबकि 21 मुक़ाबले ड्रॉ रहे है । पढे यह लेख

