चलिये एक साथ लड़ेंगे कोरोना से : 9 अप्रैल को खेले चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज़
05/04/2020 -चेसबेस इंडिया फ़ाउंडेशन एक बार फिर देश में आई एक बड़ी आपदा के समय इस मुश्किल घड़ी में सभी शतरंज परिवार के साथ मिलकर कोरोना वाइरस के खिलाफ प्रधान मंत्री राहत कोष में दान देने के लिए अभियान चला रहा है इसीलिए हम आयोजित करने जा रहे है "लेट्स फाइट कोरोना टुगेदर " मतलब "आओ कोरोना से मिलकर लड़े "ऑनलाइन ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट । आप सभी कुछ ना कुछ राशि दान देकर ना सिर्फ इस अच्छे कार्य में सहभागी बन सकते है बल्कि बड़े दिग्गज खिलाड़ियों से खेलने का मौका पा सकते है । अभी तक विदित गुजराती और कृष्णन शशिकिरण जैसे बड़े नाम इसमें जुड़ चुके है । आइये हम साथ मिलकर कोरोना को हराते है । प्रतियोगिता में कैसे ले भाग उसके लिए पड़े यह लेख

