सैंट मार्टी इंटरनेशनल : अरोण्यक संयुक्त बढ़त पर, वृशाली का शानदार प्रदर्शन
19/07/2022 -स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे केटलन सर्किट के दूसरे टूर्नामेंट सैंट मार्टी इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का इस बार दूसरा संस्करण चल रहा है और कुल 25 देशो के 99 खिलाड़ी इसमें प्रतिभागिता कर रहे है । इस बार भी भारत से 19 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है । भारत से प्रतियोगिता में इंटरनेशनल मास्टर अरोण्यक घोष शीर्ष खिलाड़ी है और अब तक खेले गए 6 राउंड के बाद वह 5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है ।तो भारत की महिला खिलाड़ी वृशाली नें शानदार प्रदर्शन करते हुए 4.5 अंक बनाकर बेहद प्रभावित किया है और फिलहाल 2396 का प्रदर्शन करते हुए अपने पहले नार्म की ओर तेजी से बढ़ रही है । पढे यह लेख Photo - Angela & Niklesh

