
रोमांचक फाइनल में त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स बनी टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग की विजेता
03/07/2023 -टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग का समापन जिस अंदाज में हुआ वैसा किसी नें नहीं सोचा था लेकिन शायद इससे ज्यादा रोमांचक अंत हो भी नहीं सकता था । प्रतियोगिता में रोमांच और अप्रत्याशित परिणामों की शुरुआत एक दिन पहले ही हो गयी थी जब गंगाज ग्रांड मास्टर्स और एसजी अल्पाइन वारीयर्स की टूर्नामेंट से विदाई हो गयी और त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स और मुंबा मास्टर्स फाइनल में पहुँच गयी लेकिन फाइनल का दिन अपने आप में रोमांच का चरम छुपाए बैठा हुआ था दोनों टीमों के बीच बेस्ट ऑफ 2 रैपिड के मैच हुए जिसमें दोनों नें एक एक मैच जीतकर बराबरी कर ली , इसके बाद टीम ब्लिट्ज़ के दो मुक़ाबले भी 1-1 से बराबर रहे और फिर शुरू हुआ एकल बोर्ड पर टाईब्रेक ब्लिट्ज़ जिसमें हरिका - सारा , ग्रीसचुक -यांगयी , हम्पी - लागनों के बीच बाजी ड्रॉ रही और अंत में हुआ महा रोमांचक सिंदारोव - जोनास का मुक़ाबला , जहां लगातार मैच हार चुके जोनास नें सिंदारोव की मात करते हुए त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को पहली टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग का विजेता बना दिया । पढे यह लेख